कहीं खो गया हूँ मैं

 

Shayri,poetry in hindi

इस भीड़ भरी दुनिया में अपना वजूद तलाशता हूँ मैं।

मैं हूँ कि नहीं हर वक़्त ये सोचता हूँ मैं।

कभी लगता है कि कहीं खो गया हूँ ।

खोया हुआ ही सही, खुद को पाना चाहता हूँ मैं।


इस दुनिया में मिले कई चेहरे मुझे।

कुछ झूठ में सने तो कुछ मुखौटा लगाये दिखे मुझे।

सब अपनी मर्ज़ी से मुझे समझने में लगे थे।

ऐसा कोई ना था जो मुझसे समझ पाए मुझे।


अंदर जो अँधेरा सा है वो अब अच्छा लगता है।

इस अँधेरी खामोशी में जो अपनापन है वो सच्चा लगता है।

रौशनी में भी क्या मिला, स्वार्थी लोग और गंदी सोच।

खुद से ही बातें करना, अब अच्छा लगता है।


कुछ टूटा सा कुछ बिखरा सा मैं खुद में ही खोया हूँ।

इस दुनिया से दूर किसी कोने में अकेला ही सोया हूँ।

लोग भी हैं साथ भी है लेकिन अंदर एक खालीपन सा है।

मैं यूँ अंधेरे में किसी जुगनू की तरह खोया हूँ।


ज़िन्दगी के इस सफ़र में ठहर सा गया हूँ मैं।

मंज़िल भी है रास्ता भी है, पर कहीं बिछड़ सा गया हूँ मैं।

समझ नहीं आता मैं कहाँ जाऊँ और क्यों जाऊँ।

सब कुछ होकर भी कुछ ना होना, कुछ इस तरह उलझ सा गया हूँ मैं।


अंदर ही अंदर मैं सिमटता जा रहा हूँ।

दिन कट रहे हैं और मैं गिनता जा रहा हूँ।

कभी वो दिन भी आएगा जब मेरे सपने पूरे होंगे।

इस उम्मीद में खुद को बचाए मैं चलता जा रहा हूँ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं अकेला हूँ और अकेला चला जा रहा हूँ।

आज फिर से तू मुझे बिखरने दे